अमला मूर्मू ने जिला उपायुक्त पर न्यायलय के आदेश की अवेहलना करने का आरोप लगाया । कहा कि जिला उपायुक्त जेएमएम पार्टी के निर्देश का अनुपालन करती है ।
सरायकेला डीसी के विरुद्ध एसटी/एससी उत्पीड़न तथा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मामला दर्ज कराएंगे: अमला मुर्मू
चांडिल (कल्याण पात्रा/परमेश्वर साव) अमला मूर्मु ने जयदा स्थित रीवर ब्यू होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सरकार और जिला उपायुक्त पर आरोप लगाते हुये कहा की सरकार के इसारे पर उपायुक्त न्यायालय के आदेश का अवेहलना कर रहे है ं। न्यायलय के आदेश के वाबजूद पंचायत समिति सदस्य अमला मूर्मू को प्रमुख सदस्यता बहाल नहीं किया जाने पर विरोध प्रगट किया । जिसे लेकर जिला उपायुक्त पर एसटी/एसी मानसिक उत्पीड़न करने और कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मामला दर्ज कराएंगे की चेतानवनी दे डाली ।
दरसल मामला है कि 2022 के पंचायत चुनाव में चयनित कर चाण्डिल प्रखंड के प्रमुख के पद के लिए निर्वाचित हुई । वही भादुडीह पंचायत के पंचायत समिति ने निर्वाचित अमला मूर्मू के जाति प्रमाण पत्र और कई कागजात पर आपति चताते हुये उपायुक्त को सूचित किया गया था । जिसके अधार पर तत्कालिन उपायुक्त ने प्रमुख पद और पंचायत समिति के चयन को रद्द कर दिया था । इसी आलोक में अमला मूर्मु ने सरकार के गतिविधि और उपायुक्त के द्वारा कार्रवाही को चुनौति देते हुये न्यायलय में मामला को दर्ज किया । और 22 नवंबर को माननीय उच्च न्यायलय ने अमाला मूर्मू के पक्ष में न्याय की रक्षा कर आमजनों के विश्वास को लौटाते हुये । निर्णय दिया की पुनः चाण्डिल के प्रमुख पद पर बहाल किया जाय ।
वही उच्च न्यायलय के फैसले के दो माह बीतने के बावजूद अबतक जिला उपायुक्त के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किया जाने को लेकर पंचायत समिति सदस्य अमला मूर्मू ने जिला उपायुक्त पर उच्च न्यायलय के आदेश के अवेहलना करने और जेएमएम सरकार के इसारे पर कार्य्र करने का आरोप लगाया । और चेतावनी दी की सरायकेला उपायुक्त पर उच्च न्यायलय में एसटी/एससी महिला पर मानसिक उत्पीड़न और कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मामला दर्ज कराएगें ।
संवाददाता सम्मेलन में प्रखंड स्तरीय भ्रष्ट्राचार के कई मुद्दे पर चर्चा की और बताया की पदाधिकारी आम आदमी को एक जाति प्रमाण पत्र को लेकर कितना चढ़ देना पड़ता है । वही मौके पर चांडिल प्रखण्ड के कार्यकारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, पंचायत समिति सदस्य रिंकी गांगुली, उर्मिला देवी, ममता महतो, चिंतामणि माहली, माधवी सिंह, आरती महतो, प्रदीप उरांव, परीक्षित महतो, बहादुर कुम्हार आदि उपस्थित थे।