Spread the love

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि लंबित योजनाओं की समीक्षा कर उसे पूरा करने की कार्रवाई की जाएगी

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला परिषद की लंबित योजनाओं की समीक्षा कर उसे पूर्ण करने की कार्रवाई की जाएगी। योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा 27 जून सोमवार को संबंधित अभियंताओं के साथ बैठक करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने पत्रकारों को बताया कि जिला परिषद में क्रियान्वयन 2020-21 एवं 2021-22 की अनेक योजनाएं लंबित है। कुछ योजनाओं का निर्माण के लिए संवेदक ने इकरारनामा किया। परंतु अब तक योजनाओं की शुरुआत नहीं की गई है। जिला परिषद कार्यालय के भवन का निर्माण वर्षों से अधूरा रह गया है. जिसका निर्माण कार्य समय पर पूर्ण होना था।

जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि योजनाओं का निर्माण कार्य के लंबित रह जाने के वजह की भी समीक्षा की जाएगी। और निर्माण कार्य में किसी तरह की समस्या है तो उसे दूर कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 99 लाख की लागत से बनाए जा रहे जिला परिषद कार्यालय का भवन अब तक क्यों पूर्ण नहीं हुआ है। इस का भौतिक निरीक्षण कर कारणों की समीक्षा की जाएगी। जिप अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार 27 जून को जिला परिषद के सभी कनीय एवं सहायक अभियंताओं के साथ एक समीक्षा बैठक आहूत की गई है। जिसमें सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा वे स्वंय अभियंताओं के साथ अधूरी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। और उसे पूर्ण करने के लिए संवेदक के साथ भी बैठक करेंगे। योजनाओं को पूर्ण करने में अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो उसे समाधान करते हुए सारी अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण किया जाएगा।

जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए वे निजी क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों में 75% नियोजन के लिए अभियान चलाएंगे। इसके लिए सभी बड़े बड़े कंपनियों का निरीक्षण कर प्रबंधन से कंपनी में कार्यरत स्थानीय युवकों की सूची लेंगे और उसके आधार पर स्थानीय बेरोजगार युवकों की बहाली के लिए पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है है जिले के कई बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान में जिले के बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता नहीं देकर दूसरे राज्य के लोगों को लाया जा रहा है इसकी भी समीक्षा की जाएगी। जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए भी कार्य करेगी।

Advertisements

You missed