सरायकेला-खरसावां(संजय कुमार मिश्रा) स्थायीकरण सहित अपने लंबित मांगों को लेकर झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के आह्वान पर जिले के अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मियों ने तीसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर काम किया। इस अवसर पर संघ के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में सबसे पीड़ित और शोषित वर्ग अनुबंधित कर्मी हैं। स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम, एएनएम, पारा चिकित्साकर्मी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन और नेत्र सहायक बरसों से सेवा दे रहे हैं। जो स्वास्थ्य विभाग में सभी विभागों के रीड के हड्डी माने जाते हैं। और कोरोना संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर वर्तमान में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी मांगों को लेकर वर्तमान में पारा चिकित्सा कर्मी होम आइसोलेशन में जाने की बजाए काला बिल्ला लगाकर अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई है कि बिना भेदभाव के सरकार जरूर मांगों को पूरा करेगी। समायोजन नहीं कर सकते तो समान काम के लिए समान वेतन देते हुए मांगों को पूरा करेगी।
Advertisements
Advertisements