
सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के सेवा दिवस के तहत जरूरतमंदों के बीच कोविड-19 सुरक्षा स्वास्थ्य कीट का वितरण किया। भारत सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा प्रदत्त कोविड-19 सुरक्षा स्वास्थ्य कीट का वितरण उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद रहीम अंसारी, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद नासिर, मोतीउर अंसारी, मंगल सरदार, आनंद लोहार और महिला समिति दीदी कीचेन के सदस्यों के बीच किया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कोविड-19 से सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीन लेने की अपील की। साथ ही लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। और स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए।

Related posts:
