सरायकेला – खरसवां ( संजय मिश्रा) कोरोना संकटकाल में कोरोना से प्रभावित हुए लोगों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सरायकेला खरसावां जिला सेवा विभाग द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमें कोविड-19 अस्पतालों में मरीज की देखभाल कर रहे परिजन के लिए और होम आइसोलेशन वाले मरीजों के परिजनों के लिए भी भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही आर्सेनिक-30 दवा का वितरण, हेल्पलाइन सेंटर, ऑनलाइन काउंसलिंग, ऑक्सीजन सिलेंडर, वैक्सीनेशन जागरूकता, वैक्सीनेशन सेंटर में सहयोग, ऑनलाइन योग शिक्षा एवं मास्क वितरण के कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख प्रभात कुमार स्वाँसी बताते हैं कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में कुल 60 स्वयंसेवक इस सेवा कार्य में राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में लगे हुए हैं। जिसके तहत सरायकेला नगर संघचालक सत्यनारायण अग्रवाल और नगर सेवा प्रमुख पुलक सतपति के द्वारा सदर अस्पताल में भोजन पैकेट का वितरण किया गया। जिला कुटुंब प्रमुख शंभू नाथ अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय लाल के द्वारा भी लगातार जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
सरायकेला सदर अस्पताल व कुचाई प्रखंड अन्तर्गत सदर अस्पताल मै भोजन पैकेट एवं कुचाई क्षेत्र के असहाय लोगो को भी भोजन का पैकेट व 3 माताओं को कच्चा राशन भी दिया गया .