Spread the love

सभी संबंधित विभाग अपनी टीम को हाई अलर्ट में 24×7 सक्रिय रखें- उपायुक्त

संभावित चक्रवाती तूफान *‘YAAS’* के प्रकोप से बचाव हेतु उपायुक्त अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम से  डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट का बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में संभावित चक्रवाती तूफान *“YAAS”* से बचाव हेतु बिजली विभाग, वन विभाग, नगर निकाय एवं अन्य सम्बंधित विभाग द्वारा किए गए तैयारियों की जानकारी ली । उपायुक्त ने कहा कि सभी टीम 24×7 सक्रिय होकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जान-माल के सुरक्षा के लिए कार्य करे।

उपायुक्त ने दिए निर्देश

▪️  चांडिल डैम, खरकई डैम एवं बैंकवाल डैम के कार्यपालक पदाधिकारी  आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।

▪️ सभी बचाव टीम को सक्रिय मोड में रखे।  पानी के लेवल की जानकारी अपडेट करते रहे। आवश्यकतानुसार पानी रिलीज करने से पूर्व आपसी सहमति बनाए। जिससे किसी भी प्रकार के जान माल कि क्षति ना हो।

▪️डैम से पानी छोड़ने एवं स्टोर करने हेतु सभी तैयारी जल्द से जल्द कर ले।

▪️ बिजली विभाग सभी आवश्यक सामग्री जो किसी प्रकार के क्षति होने पर बिजली प्रारम्भ करने में उपयोग किया जाना हो स्टोर कर ले।

▪️ बिजली विभाग सभी स्टेशन एवं सब स्टेशन में टीम को अलर्ट मोड में सक्रिय रखे।

▪️ सदर अस्पताल, जेल , CHC, PHC, समाहरणालय,  SP ऑफिस जैसे आवश्यक कार्यालयों में अधिक देर तक बिजली बाधित ना हो यह सुनिश्चित करें।

▪️ सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पेड़ को काटकर हटाते हुए यातायात सुचारू रखे। इस हेतु वन विभाग एवं NH की टीम सक्रिय रहे।

▪️ नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने सम्बंधित क्षेत्र में संभावित चक्रवात “YAAS” से बचाव हेतु जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए।

▪️ विभाग अंतर्गत उपलब्ध सभी वाहन एवं सुरक्षा टीम को सक्रिय रखे।

▪️ नगर क्षेत्र में ऐसे भवन या घर जो जर्जर स्थिति में है उस भवन को खाली कराकर अगले तीन दिन के लिए लोगो को सेल्टस हाउस में रखे।

▪️ सेल्टस हाउस में साफ सफाई एवं पानी का समुचित व्यवस्था रखे।

पटना में से आ रही दो NDRF की टीम में एक टीम सरायकेला एवं एक टीम गम्हरिया क्षेत्र में सक्रिय रहेगी।

▪️ चांडिल डैम के आस पास रह रहे मछुआरों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जाए।

इस दौरान उपायुक्त ने औद्योगिक जगत के सभी प्रबंधक से संभावित चक्रवाती तूफान “YAAS” को देखते हुए अति आवश्यक कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्य को स्थगित रखने का अनुरोध किया।

*उपायुक्त ने की अपील-* उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी जिलेवासियों से संभावित चक्रवाती तूफान *YAAS* को देते हुए अनावश्यक घरो से बाहर ना निकलने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि संभावित चक्रवाती तूफान का प्रभाव  जिले में 26 से 28 मई तक रहेगा। जिससे सुरक्षित रहने हेतु अति आवश्यक परिस्थिति को छोड़कर अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। बड़े पेड़ के नीचे जानवर और वाहन को ना रखे। जिला प्रशासन यह प्रयास कर रही है कि संभावित चक्रवाती तूफान से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति ना हो। इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यदि किसी के घर व भवन की स्थिति जर्जर है तो वह कृपया अपने प्रखंड अंतर्गत बनाए गए सेल्टर हाउस में आकर रहे। जहां तीन दिन के लिए सभी के खाने व अन्य व्यवस्था को किया गया है।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान *“YAAS”* को लेकर सरायकेला जिले को हाई अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान *“YAAS”* का प्रभाव जिले में 26 से 28 मई 2021 के बीच गरज के साथ, छिंटे, बिजली,  तेज हवा और बादल के साथ अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

*संभावित चक्रवर्ती तूफान से बचने हेतु क्या करें?*

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…