Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा खरसावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया गया। जिसके तहत खुला सरसों तेल बेच रहे बेहरासाई स्थित राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल की दुकान से संदेहास्पद होने के कारण खुला सरसों तेल का नमूना लिया गया। और मम्मी को राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम रांची जांच के लिए भेजा गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर सहित प्रभारी खाद्य निरीक्षक धनपत महतो द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की मिलावटी या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खानसामा बाजार स्थित विभिन्न दवा दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। और दवा दुकानदारों को दवाओं के साथ दिल भी निश्चित रूप से ग्राहकों को दिए जाने का निर्देश चेतावनी के साथ दिया गया। साथी आवश्यक दवाओं का दर तालिका करने और दवा दुकान में बेचे जाने वाले फूड आइटम जैसे विटामिन कैप्सूल एंड टेबलेट, फूड सप्लीमेंट, हॉरलिक्स, प्रोटीन पाउडर और नवजात शिशुओं के लिए मिल्क पाउडर इत्यादि के लिए फूड लाइसेंस प्राप्त कर तथा इसके रखरखाव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से कहा गया। फूड लाइसेंस नहीं होने पर ऐसे दवा दुकानों पर भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान नूतन सेवा सदन दवा दुकान में दर तालिका नहीं पाई गई। जिसे तत्काल प्रपत्र सौंपते हुए नियमानुसार प्रतिदिन तालिका अपडेट करने का निर्देश दिया गया। राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल केक कुचाई रोड स्थित भंडार से अत्यधिक मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद पदार्थ पाए गए। जिसे जप्त करते हुए नष्ट किया गया। और अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिए सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी गई।

Advertisements
Advertisements

You missed