
सरायकेला-खरसावां (ब्यूरो रिपोर्ट) गम्हरिया वन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायबासा की शिक्षिका राधी पूर्ति बनाम प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदिवासी समाज के धरने के बाद अब कोल्हान प्रमंडल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं इस मामले को लेकर आगामी 30 मई को अपने अपने घरों में रहते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक 1 घंटे का सांकेतिक धरना देंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष अजय कुमार साहू ने उक्त वर्चुअल धरने का आह्वान करते हुए कहा है कि धरने के दौरान सिर्फ दो नारे दिए जाएंगे। जिसमें आदिवासी पीड़ित शिक्षिका बहन श्रीमती राधी पूर्ति को न्याय दो। और शिक्षिका बहन राधी पूर्ति पर जातिसूचक टिप्पणी करने वाले भ्रष्ट पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा को गिरफ्तार करो। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने बताया है कि द्वितीय सर्विस बुक के लिए आवेदन दिए शिक्षिका राधी पूर्ति के साथ गम्हरिया 1 के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा द्वारा अशोभनीय व्यवहार करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया। इसके साथ ही द्वितीय सेवा पुस्तिका बनाने के नाम पर प्रताड़ित करने, भ्रष्ट आचरण करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पीड़ित शिक्षिका राधी पूर्ति द्वारा बीईईओ कानन कुमार पात्रा के खिलाफ आदित्यपुर थाने में कांड संख्या 158/ 2021 के तहत दिनांक 7 मई को एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। परंतु मामला दर्ज करने के 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी संबंधित बीईईओ के विरुद्ध कोई कार्रवाई पुलिस के स्तर से नहीं की गई है। और ना ही इतने गंभीर आरोपित बीईईओ को पद से हटाया गया है। ऐसी परिस्थिति में संघीय धर्म का पालन करते हुए पीड़ित शिक्षिका के संघर्ष एवं व्यापक शिक्षक हित में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए “झारखंड सरकार न्याय करो”, आदिवासी शिक्षिका बहन राधी पूर्ति को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं भ्रष्ट आचरण अपनाने वाले आरोपित बीईईओ कानन कुमार पात्रा को पद से बर्खास्त करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इसके लिए संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष ने प्रमंडल के तीनों जिला के जिला स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तरीय संघीय पदाधिकारियों एवं सदस्य शिक्षकों से सांकेतिक धरने को सफल बनाने का आह्वान किया है।
