बहरागोड़ा – बड़सोल थाना प्रभारी ज्योतिलाल राजवाड़ के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई। बड़सोल पुलिस अवैध रूप से लॉटरी बेचने के क्रम में लॉटरी सह एक व्यक्ति को धर दबोचा। इससे लॉटरी कारोबार में संलिप्त पकड़े गए व्यक्ति सह 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति को बड़सोल पुलिस जेल भेज दिया है। बड़सोल पुलिस के द्वारा इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई से लॉटरी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के अनुसार आज सुबह को बरसोल पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर चौक बाजार में खंडामौदा ग्राम निवासी मृत्युंजय बेरा उम्र 50 को लॉटरी बेचने के दरम्यान बरसोल पुलिस मृत्युंजय बेरा को ₹2200 नगद एक एंड्राइड मोबाइल फोन तथा 1000 पिस अवैध लॉटरी तथा एक यामाहा जे एईच 05 बि जे 6696 को जप्त किया है।
बरसोल पुलिस मृत्युंजय बेरा के बयान पर लॉटरी कारोबार में संलिप्त के आरोप पर अन्य पांच लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
बरसोल पुलिस इस लॉटरी कारोबार में संलिप्त के आरोप में लॉटरी माफिया केशोरदा गांव निवासी पप्पू बेरा बहरागोड़ा निवासी शुशेन राउत, बहरागोड़ा निवासी विजय अग्रवाल उर्फ बीजू, अपू दास प्रथा मोहनपुर गांव निवासी अभिजीत ओझा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया
है।