Spread the love

ईचागढ़- प्रखंड के आदीम जनजाति बहुल गांव घाटशिला के कुदर टोला मे विधायक सविता महतो शुक्रवार को पहुंचे और ग्रामीणों के बीच चावल का वितरण किया । विधायक ने ग्रामीणों को प्रति परिवार एक एक बोरा चावल , बच्चों के लिये बिस्कुट आदि का वितरण किया । वहीं विधायक ने ग्रामीणों के समस्याओं से भी अवगत हुए । ग्रामीणों ने विधायक से रास्ता, पुल आदि का मांग किया । विधायक ने सङक ,पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया । पहली बार विधायक और पदाधिकारी गांव पहुंचने से ग्रामीण बहुत खुश थे । खेत के पगडंडी रास्ते मे चलकर विधायक कुदर टोला पहुंचे । उन्होंने वीडीओ सत्येन्द्र महतो और सीओ भोलाशंकर महतो को आवास और बृद्धा, विधवा पैंशन के लाभुकों का चयन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । इस दौरान ग्रामीण सोनारपी मरियम मुंडरी ने कहा की पहली बार हमारे उपेक्षीत गांव मे कोई विधायक और इतने सारे पदाधिकारी आए हैं । हमारे गांव मे रास्ता ,पुल आदि बनने का आस जगा है । आज हमे बहुत ही खुशी महसूस हुई । इस दौरान विधायक नारो गांव भी पहुंची और कालीन्द्री टोला मे तुफान से क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया । मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र महतो, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, आप्त सचिव काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, मुखिया पंचानन पातर, पशुपति बागची, अमीत सिन्हा आदि उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed