श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा। चांडिल के 6 किलोमीटर के अन्दर कोरोना संक्रमित परिवारों को सुरूची पौष्टिक आहर श्री श्याम भोजनम् योजना के तहत् घरों तक पहुँचाने काम कर रही है । कला भवन के सचिव संजय चौधरी जानकारी देते हुए बताया की चांडिल क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला, बस्तियों में हमारे संस्था के द्वारा संक्रमित परिवारों के लिए पौष्टिक भोजन पहुंचाया जा रहा है जिसमें दाल भात रोटी सब्जी के अलावा दही एवं फल की व्यवस्था की जा रही है कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने सभी से अपील करते हुए कहा चाण्डिल के कोई भी संक्रमित परिवार हमारी इस योजना का लाभ ले सकता है लाभ लेने वाले परिवार का नाम पूर्णता गुप्त रखा जाएगा इस पूरे कार्यक्रम में कला भवन उपाध्यक्ष राजीव साहू दुर्गा चौधरी संजय शर्मा ,मोंटी चौधरी, विक्रम जालान ,रोहित चौधरी , चंदन रुंगटा, पीयूष दत्ता, मयंक रुंगटा ,सहित सभी सदस्यों का सक्रिय रूप से सहयोग मिल रहा है ।
Advertisements
Advertisements
CHANDIL NEWS : महादेव बेड़ा जारगो में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन,स्थानीय लोगों की उ...
POTKA : पोटका के विभिन्न पंचायतों में संजीव सरदार का तूफानी दौरा।समीर मोहंती के पक्ष में,वोट की अपील...
चांडिल : BSIL कंपनी में स्थायी नौकरी की मांग को लेकर रैयतों ने की सड़क जाम, तीन दिन से कंपनी जाने वाल...