जिले मे मिले 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज; 4 कोरोना को मात देकर हुए स्वस्थ; एक्टिव केस हुए 16…
सरायकेला – जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले मे बुधवार को 222 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) मे 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे जिलेवासियो से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहातो के पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही है।
इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाई जाती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके। बुधवार को पाए गए 2 संक्रमित मरीज गम्हरिया प्रखंड से है। जिन्हे डॉक्टर्स की देखरेख मे चिकित्सीय सहायता/उपचार प्रदान की जा रही है।
