किसान आन्दोलन के एतिहासिक जीत पर किसान सभा ने विजय जुलूस निकाला
मुरी (संदीप पाठक) :- किसान आन्दोलन के 374 दिन चले किसान आन्दोलन ,700 से ज्यादा किसानों की शहादत के पश्चात एतिहासिक जीत पर राहें प्रखंड के ठूंगरुडीह से बुरूडीह विजय जुलूस निकाला गया एवं बुरूडीह चौक में सभा किया गया। किसान आन्दोलन जीत गया, मोदी सरकार झुक गया,एम,एस,पी,का कानूनी प्रक्रिया जल्द पूरा करो,715 शहीद किसान अमर रहे , लड़ेंगे- जीतेंगे आदि नारे लग रहे थे।
मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड राज्य किसान संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक सह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य सुफल महतो ने कहा किसान आन्दोलन के 378 दिन मोदी सरकार तीनों कृषि कानून रद्द करना पड़ा,एम,एस,पी,का कानून कमिटी बनाई कर तीन माह में पूरा करने तथा किसानों की अन्य मांगे लिखित रूप से मानने के लिए बाध्य होना पड़ा। हर पंचायत में धान का क्रय केंद्र खोलने,राहे को पूर्ण प्रखंड व थाना का दर्जा देने, सहित जन मुद्दों पर 15 दिसंबर को राहें प्रखंड कार्यालय तथा 21 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय घेराव होगा।एडवा राज्य उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रंगोवती देवी ने कहा किसान आन्दोलन के 700 से ज्यादा शहिदों का कुर्बानी बेकार नहीं जाएगा,धान का समर्थन मुल्य 20रू 50 पैसा है लेकिन 10 रू11 रू धान ख़रीदा जाता है।