उपायुक्त ने की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति
की बैठक……
SARAIKELA जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2016-2017 से वर्ष 2020-2021 में अत्याचार अनुदान से सम्बंधित मामलों का समीक्षा किया गया।
Advertisements
Advertisements
जिसमेंं बताया गया कि सभी 51 मामलों में 24 मामलों में चार्ज शीट किया गया है। और 38 मामलों का निष्पादन किया गया है। तथा 13 मामले अनुसंधान एवं प्रवेक्षण के लिए लंबित है। बैठक में 24 मामले जिनमे चार्ज शीट किया गया है उनका बिंदुवार समीक्षा कर समिति सदस्यों के सर्वसम्मति से पांंच मामलों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट के तहत प्राप्त मामलो पर सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को सवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए नियमानुसार करवाई सुनिश्चित करने तथा ससमय मुआवजा राशि भुगतान करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता उदेश्य से एक्ट सम्बंधित सभी जानकारियांं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जाए। बैठक में एसडीपीओ सरायकेला हरबिंदर सिंह ,आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन समेत समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।