Spread the love

थाना प्रभारी व दरोगा के बीच मारपीट मामले में दोनों हुए निलंबित, संतोष कुमार नये थाना प्रभारी बने …..

पाकुड़ (सुमित भगत) :- हिरणपुर थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी मदन कुमार जो विगत 8 माह पूर्व हिरणपुर थाना में अपना पद भार ग्रहण किए थे। इनके पदभार ग्रहण के बाद से ही हिरणपुर थाना प्रभारी का विवादों से गहरा रिश्ता रहा हैं। इस कड़ी में हिरणपुर हाथकाठी के निवासी नयन मंडल से मारपीट कर उनका कानपट्टी से खून निकालकर कर उसे बेरहमी से पिटाई की थी।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान पीड़ित नयन मंडल ने इस मामले की ऑनलाइन एफ० आई० आर० दर्ज की थीं, पर उक्त मामले के जांच अधिकारी थाना प्रभारी का बचाब में नज़र आए । इसके अलावा हिरणपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर के आदिम जनजाति के सदस्य कमलेश पहाड़ियां को बूरी तरह से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी भी शिकायत दर्ज हुई थी।

परंतु वरीय अधिकारियों ने उनका हर संभव मदद और सहयोग किया। उक्त थाना प्रभारी मदन कुमार के विरुद्ध पुर्व में कई कांड दर्ज है तथा यह जेल भी जा चुके हैं जो झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत पर हैं। विगत दिनों हिरणपुर थाना में थाना प्रभारी मदन कुमार के द्वारा पु०अ ०नि ०जफर आलम को बेरहमी से पिटाई कर नाक से खून निकाल देने की घटना सामने आई है।इस मामले की शिकायत जफर आलम ने वरीय अधिकारी से करने की जानकारी दी है

उक्त थाना प्रभारी ने इन्हें अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम मामूली बात पर थाना प्रभारी मदन कुमार एवं थाना के एसआई जफर आलम के बीच बहस हुई। इसके बाद देखते ही देखते आपस में जमकर मारपीट शुरू हो गई।वहीं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान के द्वारा बीच-बचाव किया गया। थाना परिसर में मारपीट और शोरगुल से थाना के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इस मारपीट में थाना प्रभारी एवं एसआई दोनों घायल हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर प्रभु सहायक एक्का थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद घायल थाना प्रभारी एवं एसआई का सीएचसी में इलाज कराया गया। एसपी एचपी जनार्दन के निर्देश पर रविवार को एसडीपीओ अजीत कुमार विमल थाना परिसर में हुए मारपीट मामले की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरानपूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी मदन कुमार से जानकारी ली।इसके बाद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी गई।इसके बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मदन कुमार एवं एसआई जफर आलम को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। इस संबंध में हिरणपुर थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया की जफर आलम के द्वारा ही मुझे अपशब्द बोला गया है। जब मैंने उन्हे कहा आप तमीज से बात करें तब जफर आलम मुझे फाइट से मार दिया।इस बीच बात बढ़ी और जफर आलम ने वरीय अधिकारी को जानकारी देते हुए मेरे विरुद्ध एक गहरी साजिश रची गई है।

कुछ लोगो को मेरे लोकप्रियता हज़म नही हों रही हैं।एस पी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनो को निलंबित करते हुए आमरापारा में पदस्थापित संतोष कुमार को हिरणपुर थाना का प्रभारी बनाया है ।

 

Advertisements

You missed