Spread the love

नीमडीह में अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, महिलाओं को

स्वालबी और मानसिक तौर पर मजबूत के लिए जागृत किया….

चाण्डिल: नीमडीह प्रखण्ड के आदरडीह पंचायत में अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेएसएलपीएस के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला परिषद् नीमडीह अनीता पारित, नीमिडीह थाना प्रभारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलभी स्रेहलता महतो कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया गया । वही जिला परिषद् अनिता पारित ने अपने संबोधन में कहा की महिला अपने चौखट से बहार आई और अपने को सबल बने की प्रयास किया कर रही है । जेएसएलपीएस सरकार की योजना से महिलाओं को स्वालम्बी बन रही है । वही अनिता परित ने कहा की पूर्व से ही महिलाओं को रूढ़ीबादियों जकड़ी हुई है ।

ऐसे में महिलाओं को शाररिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए । इस मौके पर थाना प्रभारी , नीमडीह अंचलाधिकर संजय पाडे , जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्नेहलता महतो तथा शुभंकर महतो जिला परिषद आनिता पारित , भोलानाथ लायेक इत्यादि महिलाएँ उपस्थित हुए।

 

Advertisements