Spread the love

उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में बनेगा बालक

शौचालय; प्रानिक हीलिंग फूड फॉर हंग्री की टीम ने दिया

सहयोग….

सरायकेला। प्रानिक हीलिंग फूड फॉर हंग्री जमशेदपुर की टीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में बालक शौचालय निर्माण के लिए स्थल चयन करने को लेकर पहुंची। भ्रमण के दौरान टीम ने विद्यालय के परिवेश, शिक्षा एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधित विषय पर चर्चा की। तथा विद्यालय के कार्य में अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर विद्यालय में बालक शौचालय निर्माण के लिए विद्यालय प्रबंधन को टीम द्वारा ₹52000 का चेक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान को दिया गया। मौके पर प्रधानाध्यापिका ने टीम के कार्य के लिए समस्त विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान टीम के सदस्य सरनीमा, राभा एवं आभा ठाकुर उपस्थित रहे।

उन्होंने बालिकाओं के लिए स्वच्छता एवं सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की। तथा विद्यालय के शौचालय के मेंटेनेंस और सफाई में अपना योगदान देने का वादा किया। मौके पर विद्यालय परिवार के जगन्नाथ, विजय एवं भवतारण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed