साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
पानी के संचय के लिए काम करने को लेकर मैग्सेसे पुरष्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेन्द्र सिंह का दो दिवसीय दौरे में बुधवार को साहिबगंज पहुंचे। जिसमें पहले दिन सर्किट हॉउस में उपयुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा से जिला में गंगा से जुड़ी परियोजनाओं, कार्यों और उसकी प्रगति की जानकारी ली और इस पर विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ओर डीएफओ श्री तिवारी ने
गंगा से जुड़ी परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन जिला की ओर से यहां भी रिवर सेंचुरी बनाने का प्रस्ताव रखा है। ऐसा होने से गंगा की निगरानी बढ़ जाएगी और जैव विविधता सुरक्षित रहेगी। मनीष तिवारी ने कहा कि यहां डॉलफिन की संख्या बढ़ी है और घड़ियाल भी दिखे जाते हैं। हमारा प्रयास सभी विभाग के समन्वय से बेहतर कार्य करने की है। राजेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से वर्ता करते हुए कहा कि वे पहाड़िया समुदाय तक पानी की सुविधा पहुचाने के साथ वर्षा जल संचय पर काम करें।इस दौरान सहिबगंज कॉलेज में भूगर्भ शास्त्र के सहायक प्रोफेशर डॉ रंजीत सिंह, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, हिमालय रिवर बेसिन कॉउन्सिल की अध्यक्ष इंदिरा खुराना शामिल हुए।