Spread the love

कांड्रा पुलिस और एसपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम के साथ पत्रकारों

का धरना समाप्त ,1 मई तक शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी

नहीं होने पर तीनों जिले के पत्रकार करेंगे जोरदार आंदोलन…..

कांड्रा  (ए के मिश्रा) रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के चीफ शक्तिपदों सेनापति द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार मामले को लेकर शुक्रवार को कांड्रा थाना में धरना पर बैठे, पत्रकारों ने 24 घंटे अल्टीमेटम के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग के अधिकारी शक्ति पदों सेनापति की गिरफ्तारी मांग के साथ धरना समाप्त 24 घंटे की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया है।

Advertisements
Advertisements

शुक्रवार सुबह 11 बजे से कांड्रा थाना में धरना पर बैठे, पत्रकारों ने प्रशासन की मांग पर आपसी विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया कि, पुलिस प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत दी जाए। इसके तहत 1 मई की सुबह तक यदि आरोपी शक्तिपदों सेनापति की गिरफ्तारी नहीं होती है ,तो 1 मई को फिर से कोल्हान के तीनों जिले से बड़ी संख्या में पत्रकार कांड्रा थाना में अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करेंगे।

इसके साथ ही पत्रकारों ने यह भी निर्णय लिया है कि 30 अप्रैल शनिवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के एसपी और डीसी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा और जिले में पत्रकार सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाएगा।कांड्रा थाना में अल्टीमेटम सौंपने में मुख्य रूप से पत्रकार प्रशांत सिंह पुतुल, अरविंद मिश्रा, गणेश सरकार, लाल बहादुर शास्त्री ,अजीत लाभ, प्रीतम भाटिया, मनमोहन सिंह, विपिन मिश्रा, मनीष लाल दास, सचिन मिश्रा सुदेश कुमार अनूप मिश्रा मधुसूदन, सुनील गुप्ता दुर्गा राव चंद्रमणि वैद्य समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Advertisements

You missed