साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रौशन कुमार साह ने गुरुवार की रात्रि में बड़हरवा थाना क्षेत्र के रिसोड मोड के पास स्थित चेकनाका का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने झारखंड से पश्चिम बंगाल कि जा रहे पत्थर चिप्स लोड ट्रक कि जाँच की।जाँच के दौरान उन्होंने कागजात की कमी पाए जाने पर छह ट्रक को जप्त किया।जिसमें jh 10 cm 3406,jh 10 ch 1596,nl 01 ad 3620,jh 04 x 4067,wb 43 4870 ओर nl 01 ab 3682 को कागजात कि कमी पाए जाने पर जप्त कर चेकनाका के पास डियूटी पर मौजूद पदाधिकारी के देखरेख पर रखा।उन्होंने कहा कि जप्त ट्रक को संबंधित विभागीय के पास भेजा जाएगा।
