Spread the love

UEFA यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप यानी यूरो कप का आज से आगाज हो रहा है। 24 टीमें अगले 1 महीन तक इस मिनी फीफा वर्ल्ड कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। 60 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट 11 देशों में खेला जा रहा है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल डिफेंडिंग चैंपियन है। पहला मैच कल रात 12:30 बजे से तुर्की और इटली के बीच खेला जाएगा। इसका प्रसारण सोनी टेन चैनल पर होगा।

इसी कड़ी में हमने भारत के स्टार फुटबॉलर रॉबिन सिंह से बातचीत की। रॉबिन का मानना है कि इस बार फ्रांस, इटली और पुर्तगाल सेमीफाइनल में पहुंचने के मुख्य दावेदार हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम अंडर डॉग साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि बेल्जियम के स्टार फॉरवर्ड रोमेलू लुकाकू गोल्डन बूट यानी सबसे ज्यादा गोल करने का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

You missed