Advertisements

जमशेदपुर में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की सभा, पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सागू समर जी की 87 जयंती मनाई गई…
(जमशेदपुर, योगेश पाण्डे)- जमशेदपुर हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष गुमिया सुंडी की अगुवाई में सभा का आयोजन किया गया। जिसमे आदिवासी हो समाज महासभा संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु समड जी की 87 वी जयंती मनाई गई । यह जयंती हो समाज गोलमुरी क्लब भवन में धूमधाम से मनाई गई. स्वर्गीय सा गुस्सा मर्जी अपने जीवन में कई उपलब्धियों से सम्मानित हुए वे असुरा हाई स्कूल में अपने प्रधानाध्यापक की सेवा दी. इसके साथ ही समाज और समाज के लोगों के उत्थान हेतु, उन्होंने अपना पूरा जीवन का बलिदान दे दिया. आज सागू समड़ जी की ही विचारधारा और सोच थी जिसके बदौलत आदिवासी हो समाज महासभा का रजिस्ट्रेशन वर्ष 1984 -85 में हुई.
Related posts:
समर्पण फाउंडेशन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में चैती छठ पर्व को मध्य नजर रखते हुए ब...
RAJNAGAR NEWS :धुरिपदा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई लाभुक हुए लाभान्वित।फूलों झानो आशीर्वाद...
SARIKELA NEWS : देसी दोनाली कट्टे के साथ युवक को सरायकेला पुलिस ने बेचने वाले दोस्त के साथ किया गिरफ...
