जमशेदपुर केरला समाजम मॉडल
स्कूल के पूर्व चेयरमैन स्व0 एपीआर
नायर की मनाई गई छठी पुण्यतिथि,
आयोजित रक्तदान शिविर में कुल
483 युनिट एकत्र…..
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) केरला समाजम मॉडल स्कूल के पूर्व चेयरमैन एपीआर नायर की छठी पुण्यतिथि मनाई गई । वर्ष 9 सितंबर 2017 को एपीआर नायर की अकास्मिक मृत्यु हुई थी. प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर केरला समाजम के विभिन्न शाखाओं में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, कई तरह के खेलों के आयोजन के साथ , रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें एपीआर नायर के द्वारा चलाए जा रहे केरला पब्लिक स्कूल की कई शाखाओं में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कदमा में 153 यूनिट, मानगो में 170 यूनिट, तथा ब्राह्मण केरला पब्लिक स्कूल की शाखा में 160 यूनिट रक्त रक्तदान एकत्रित हुआ.
केरला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एपीआर नाथ जी के बड़े सुपुत्र शरत चंद्रन ने बताया कि प्रतिवर्ष एपीआर नायर जी के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है आगे चलकर इससे भी बड़ी सेवा देने का लक्ष्य रखा गया है. केरला समाजम मॉडल स्कूल की तरफ से एपीआर नायक जी की छठी पुण्यतिथि पर बास्केटबॉल, फुटबॉल तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम कार्यक्रम में एपीआर नायर जी की धर्मपत्नी मनोरमा देवी ने जीवन के महत्व पर गीता के श्लोको से जीवन और मृत्यु के अंतर को बताया. कार्यक्रम में केरला समाजम मॉडल स्कूल के वर्तमान चेयरपर्सन केबीजी नायर, मुरलीधरन( अध्यक्ष) केरला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट थे चेयर पर्सन शरद चंद्र नायर, सुनील कुमार, विनोद आदि अतिथि गण उपस्थित थे.