Spread the love

एक दिवसीय पोषण ट्रैकर कार्यशाला एवं पोषण अभियान

समापन कार्यक्रम का किया गया आयोजन; उत्कृष्ट कार्य करने

वाली महिला सुपरवाइजर एवं सहिया को प्रशस्ति पत्र देकर किया

गया सम्मानित…..

सरायकेला Sanjay :  प्रखंड कार्यालय सभागार सरायकेला में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में पोषण ट्रैक ऐप पर एक दिवसीय कार्यशाला -सह- पोषण अभियान समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पोषण ट्रैक ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पोषण माह समापन समारोह कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेडी सुपरवाइजर, सेविका, सहायिका को प्रशस्ति पत्र एवं पोषण माह जागरूकता के पांच मंत्र के एक कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग करते हुए क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आप सभी के बेहतर कार्य से ही जिला राज्य स्तर में दूसरे पायदान पर है। जो गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की पहचान से तीन बार भोजन के लिए नहीं अपितु बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा के लिए भी आवश्यक है। जहाँ साफ- सफाई इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो। इसके अतिरिक्त बच्चों को संस्कार प्रदान करना, आपकी नैतिक जिम्मेवारी है। अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि अब तक जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया गया हैं आने वाले दिनों में केंद्रों में भी जाकर बच्चों से वार्ता करेंगे साथ ही वहा दी जा रही सुविधाएं से भी अवगत होंगे। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित सभी CDPO, LS एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed