Spread the love

छठ पूजा को लेकर कैलाश नगर पूजा घाट का कमिटि का विस्तार किया गया …

 

रांची – युवा जागृति छठ पूजा समिति की बैठक सपन्न । बैठक कैलाश नगर छठ पूजा घाट के समीप आयोजित किया गया । समिति के संस्थापक और समिति के संरक्षक मंडली के बीच बैठक की गई और सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को ही इस बैठक में पुनः विस्तार किया गया । इस अवसर कृतिम छठ घाट का निर्माण पिछले 2002 से कैलाश नगर में किया जाता है इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के संस्थापक व पूवै अध्यक्ष राहुल चौधरी समिति के संरक्षक नंदू अरोड़ा राजू सिंह अशोक मिश्रा एवं समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे । मुख्य संरक्षक सी पी सिंह संजय सेठ वार्ड नंबर 28 की पार्षद महोदय रश्मि चौधरी,मुकेश मुक्ता, प्रेम वर्मा,बबलू तिर्की,उत्तम यादव,वरुण साहू ,भीम प्रभाकर,रमेश सिंह,मुनचुन राय,रोमित नारायण सिंह,मुकेश सिंह, को बनाया गया ।

वर्तमान कमिटि का विस्तार : –

अध्यक्ष – उज्वल मिश्रा,सचिव-कार्तिक तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष -राकेश मेहता, सुशील साहू
महामंत्री :  कृष्णा चौधरी
उपाध्यक्ष : जय साव,मनीष चौधरी,राहुल ,राजा कुमार चौधरी, ओम कुमार चौधरी,रोहित,पवन,दिलीप,सन्नी,
मंत्री :  विकाश,कुंदन,बंटी,राम प्रकाश,सिंटू,नवीन,विकाश,,पंकज, कुंदन बरनवाल,विकाश
कोषाध्यक्ष – रिशव,अनुराग,अभिषेक मिश्रा,आशीष जयसवाल
प्रचार मंत्री – दीपक,विजय,पवन,रोहित ,संजीव,आलोक,कुंदन साव, द्वारिका,अभय ,को बनाया गया युवा जागृति छठ पूजा समिति के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष वार्ड नंबर 28 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल चौधरी ने कमिटी के सभी पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया और धूम धाम से पूजा हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया ।

 

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…