Spread the love

पोखरिया के गोरूखूंटा की धूम।कार्यक्रम में शामिल हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष

Advertisements
Advertisements

राजनगर -प्रखंड क्षेत्र के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव में पहली बार  जिला  विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एवं उनकी टीम सोहराय पर्व  के दौरान जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए पहुँची .।इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल ऑफ डिस्ट्रिक्ट जज विजय,उनकी पत्नी बंधना कुमारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, उनकी पत्नी गायत्री प्रसाद, पैनल अधिवक्ता राधेश्याम साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ,पीएलवी भक्तू मार्डी सोहराय पर्व मनाने के लिए पहली बार पहुंचे.पोखरिया गांव पहुंचने के बाद सभी अतिथियों को आदिवासी रिति रिवाज के अनुसार पैर धोकर किया तथा आदिवासी संताल वस्त्र से सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों को नये वस्त्र पहनने के बाद गाजे बाजे के गांव में स्वागत करते हुए बैल खुंटाव कार्यक्रम में शामिल हुए.इस दौरान प्रिंसिपल ऑफ डिस्ट्रिक्ट जज विजय कुमार,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने मादल एवं धमसा बजाया तथा बंधना कुमारी एवं गायत्री प्रसाद ने भी महिलाओं के साथ कुला ( हाटा:) पकड़कर बैलों की अरती उतारी व शिर झुकाकर प्रणाम किया.
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सबसे पहले ग्रामीणों को सोहराय की शुभकामनाएं देते हुए।समाज की आदिवासी महिलाओं द्वारा घर आंगन में की गई रंग रोगन एवं चित्रकला की तारीफ़ की । जिसके बाद समाज से कुप्रथा को मिटाने के लिए लोगों को प्रेरित किया ।विशेषकर डायन प्रथा और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को। उन्होंने कहा अपने अधिकार की रक्षा के लिए या सरकारी या गैर सरकारी या फिर कानूनी जानकारी के लिए हमारे पीएलवी से संपर्क करें । हम आपकी सहायता के लिए सदा तत्पर है।
वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव कुमार कांति प्रसाद ने कहा ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करके ही ग्रामीणों की समस्या को समझा जा सकता है और आज पोखरिया गांव के गोरूखुटा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला ।जिसमें ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से हमारा स्वागत किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा अंतिम व्यक्ति तक सेवा प्रदान करने के लिए डोर टू डोर अभियान भी शुरू कर दी है अब हमारे पीएलबी घर-घर जागरूकता अभियान चलाएंगे

Advertisements

You missed