Spread the love

एक और केंद्रीय एजेंसी के झारखंड में एंट्री से नेताओं अफसरों में

खलबली, खंगाल रही है रिकॉर्ड…..

Ranchi (ए के मिश्र ) चौकीय नहीं जनाब कटु सत्य की सामना कीजिए । झारखंड पर एक और केंद्रीय एजेंसी की वक्र दृष्टि पड चुकी है ,जो सरसरी निगाहें और बारीक दृष्टि से नेताओं अफसरों की रिकॉर्ड को खंगाल रही है। ईडी की करवाई से झारखंड में जहांआए दिन राजनीतिक उथल-पुथल होते रहती है। वहीं अब एक और एजेंसियों की वक्र दृष्टि से राजनीतिक हालात और तापमान बढ़ने लगी है। झारखंड में पिछले कई महीनों से चल रही ईडी की करवाई से कई नेता अफसर और कारोबारी डरे सहमे हुए हैं। वही एक और एजेंसियों की इंट्री से राजनीतिक कोहराम झारखंड मे मचने की ओर इशारा कर रहा है। सीएम हेमंत सोरेन की चौखट तक ईडी कि जांच और आंच पहुंच चुकी है। झारखंड की राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। इसी बीच एक और केंद्रीय एजेंसी बड़े पैमाने पर नेताओं अफसरों और कारोबारियों पर करवाई की तैयारी में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी के बड़े अधिकारी भी रांची में डेरा डाल चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

जो नेताओ अफसरों के साथ साथ शराब और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों की जानकारी हासिल कर, उनके ऊपर निगाहें रख रहे हैं। पूजा सिंघल के सीए के घर से 19 करोड़ कैश मिलने, प्रेम प्रकाश द्वारा रियल एस्टेट और अन्य व्यवसाय में निवेश की जानकारी और पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों में करोड़ों का जिक्र होने की सूचना के बाद, एजेंसीया झारखंड में एलर्ट मोड पर रह रही है । राज्य के कई ठिकानों पर एक साथ बदसूरत छापामारी जारी है

Advertisements

You missed