सरायकेला-खरसावां (कल्याण ) कोविड- 19 के दौरान जिले में विकास योजना लगभग थम स गया था । अब झारखण्ड के गाईडलाईन के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर पर्षद में कुल 9 करोड़ 63 लाख की लागत के 57 विकास योजनाएं कपाली नगर परिषद क्षेत्र में पारित कपाली नगर परिषद क्षेत्र में 9 करोड़ 63 लाख की लागत से कुल 57 विकास योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा ,इन योजनाओं को नगर परिषद के दसवीं बोर्ड बैठक में पारित किया गया है।
कपाली नगर परिषद कार्यालय में दसवीं बोर्ड बैठक आज आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से ईचागढ़ की विधायक सविता महतो अध्यक्ष शोभारानी महतो उपाध्यक्ष सरवर आलम कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता समेत सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे इस मौके पर विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के मद से प्राप्त राशि को कुल 57 योजनाओं पर खर्च करने संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए हैं जिनमें मुख्य रूप से सड़क नाली पेयजल, पुल -पुलिया जैसे विकास योजनाएं शामिल हैं, इसके अलावा कपाली नगर परिषद क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाने का भी निर्णय लिया गया है जहां फुटकर और खुदरा व्यापारी रोजाना व्यापार कर सकेंगे बैठक में इचागढ़ विधायक सविता महतो के अनुशंसा पर तीन प्रमुख पुलिया निर्माण प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई है जिससे विकास को गति प्रदान होगी वही कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सर्वसम्मति से सभी योजनाओं को पारित किया गया है जिसमें राज्य सरकार की 2करोड़ 57 लाख और 15 वीं वित्त आयोग की 6 करोड़ 66 लाख की 57 योजना एवं छोटी मोटी योजना के साथ 40 योजना को पारित ,इन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि नागरिक और परिषद कार्यालय के बीच बेहतर तालमेल और सामान्य से स्थापित कर बेहतर कार्य किए जाने संबंधित ही निर्णय लिए गए हैं। ईचागढ विधायक सविता महतो ने बताया की कपाली में 2करोड़ 57 लाख की योजना को धरातल पर उतारने की बात कही और यास तुफान के दौरान कपाली की आवागमन की कई पुल क्षतिग्रस्त हो गई है उसकी अनुशासन कर जल्द ही निर्माण कार्य किया जायेगा ।