Spread the love

सीपीआई(एम )सिंदरी शाखा की ओर से जालियांवाला बाग हत्याकांड के अमर शहीदों को शहिद बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया…

सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह

Advertisements

सीपीआई(एम )सिंदरी शाखा की ओर से जालियांवाला बाग हत्याकांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सबसे पहले शहिद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन ब्रिटिश राज्य के द्वारा पास किए गए किसान विरोधी कानून “रौलेट एक्ट” का विरोध करने के लिए एक सभा आयोजित हो रही थी।

अंग्रेज ऑफिसर जनरल डायर अकारण ही निहत्थे देशभक्तो पर अंधाधुंध गोली चलाने का आर्डर दिया । इस हत्याकांड में 484 लोगों की शहादत हुई जिसमें बच्चे और महिलाएं भी सामिल थी। यह नरसंहार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में आग में घी का काम किया और 1947 में हमें आजादी मिली।

आजादी के 75 साल बाद आज की वर्तमान सरकार जनरल डायर की भूमिका में है जिसने तीन काले कृषि कानून पास कर किसानों को अपने कॉर्पोरेट दोस्तों का गुलाम बनाना चाह रही है। कृषि कानून के विरोध में 1 साल तक चले किसान आंदोलन में 700 किसने की शहादत हुई।

वर्तमान की केंद्र सरकार लगातार जन विरोधी कानून बनाने का काम कर रही है इस चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है। केंद्र की सरकार पूरी तरह से कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है और देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने पर तुली है।
अघोषित आपातकाल लगाया जा रहा है।

देश की आजादी दिलाने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों के राष्ट्रवाद के भावनाओं का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है । देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। इन नीतियों के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन की जरूरत है।श्रद्धांजलि सभा को शाखा सचिव गौतम प्रसाद ,सूर्यकुमार सिंह ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में स्वामीनाथ पांडे रानी मिश्रा , आरके मिश्रा, रंजू प्रसाद, सबल चंद्र दास, राम लायक राम, दीपक कुमार बनर्जी ,शिबू राय , मिट्ठू दास, राज नारायण तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed