Spread the love

नजराना पहुंचाने को लेकर ट्रेक्टर की बढ़ी रफ्तार, अवैध बालू

लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोका स्थिति गंभीर में टीएमएच में

भर्ती, स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी के विरोध में किया सड़क

जाम….

सरायकेला (कल्याण पात्रा ): सरायकेला जिला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलकबीर रोड में शुक्रवार दोपहर एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कपाली ओपी के विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार के द्वारा बालू पर प्रतिबंध लगया गया है तो कपाली थाना के आगे से बालू की ठुलाई दिन दाहड़े कैसे किया जा रहा है । वही लोगों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगया की बालु माफिया से 50 हजार की राशि सप्ताह लेकर चलवा रहा है । दो दिन पूर्व भी घटना घटी जिसमें एक स्कुली छात्रा की हाईवा में दबने से मौत हो गई । अब मामला चोरी छुपे नहीं क्यों की कोतवाल का ही आदेश पर चल रहा है । अब ट्रेक्टर मालिक दिन भर में अधिक से अधिक ट्रीप करने के चक्कर में तेज रफ्तार से चलाने के कारण दुर्घटना हो रही है ।

वही घटनाक्रम के अनुसार आजादनगर रोड नंबर 15 का निवासी नौशाद अहमद बाइक से राशन लाने गया था इस बीच अलकबीर रोड में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में नौशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया जहां स्थिति बिगड़ता देख उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इधर कपाली क्षेत्र में अवैध ट्रैक्टर से बालू उठाव को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही यहां मल्लिक गार्डन के पास गिट्टी लदे हाईवा ने 18 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के ठीक अगले दिन एसडीपीओ के रोक आदेश के बावजूद रात्रि में भारी वाहन परिचालन होने से आक्रोशित लोगों ने कपाली ओपी के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध किया, लोगों को समझाबुझाकर साड़क से जाम हटा लिया गया । तत्काल विघिव्यवस्थ शांतिपूर्ण है ।

Advertisements

You missed