*धार्मिक समागम मे
पंजाब से संगत का
आगमन शुरू,दिल्ली से
आएंगे जी.के
जमशेदपुरःरंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चार साहिबजादे और बाबा जीवन सिंह जी के शहादत पर आयोजित हो रहे धार्मिक समागम के लिए अब पंजाब से भी संगत रवाना हो चुकी है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महासभा के झारखंड प्रधान मंजीत सिंह गिल ने कहा कि 24 दिसंबर की संध्या से शुरू होने वाले तीन दिवसीय धार्मिक समागम की तैयारियाँ जोरो पर है. समागम की सफलता के लिए समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं तक सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं.इसके अलावा लौहनगरी के विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियाँ और सिख समुदाय की कई संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं.
उन्होने बताया कि आज पंजाब से 60 श्रद्घालु रात में कानपुर पहुँच चुके हैं जो कल रात 10.00 बजे तक टाटानगर स्टेशन पहुँचेंगे.सभी जगह से आने वाली संगत का पूरा मान-सम्मान और स्वागत किया जाएगा.वे बोले सिख धर्म में हमारे गुरूओं ने संगत को सबसे ऊंचा दर्जा दिया है इसलिए हम संगत के मान-सम्मान और स्वागत का विशेष ध्यान रख रहे हैं.श्रद्धालुओं के लिए लंगर से लेकर चाय-पानी व नाश्ते तक का विशेष प्रबंध किया जा रहा है.
*दिल्ली से जागो पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जी.के का आना तय*
इधर समागम में धार्मिक विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए दिल्ली से सिखों के सर्वमान्य नेता और जागो पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मंजीत सिहं जी.के ने भी झारखंड आने पर अपनी सहमति जताई है.बताते चलें कि श्री जी.के ने भी देश में पहला चेतना मार्च 28 मार्च 1999 को निकाला था.
श्री गिल ने कहा कि 25 दिसंबर को दिल्ली से झारखंड आते ही राँची एयरपोर्ट पर ही श्री जी.के को विशेष सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी.इस संदर्भ में झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय को भी दिल्ली से पत्र भेजा जा चुका है.
बताते चलें कि 24,25 और 26 दिसंबर को जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में विशाल धार्मिक समागम का आयोजन झारखंड की रंगरेटा महासभा और चंडीगढ़ की बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट द्वारा किया जाना है जिसमें झारखंड,बिहार,बंगाल,पंजाब और दिल्ली से सिख संगत का आगमन होना है.