Spread the love

पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को मिली बड़ी सफलता अपराधी आर्म्स और ब्राउन शुगर बड़े पैमाने पर हुए जप्त…

आदित्यपुर (ए के मिश्रा)  सरायकेला- खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।आदित्यपुर थाना थाना क्षेत्र के अपराधकर्मी साबिर हुसैन हत्याकांड मामले के फरार नामजद आरोपियों कलीम खान और सद्दाम खान और मोहम्मद शमीम को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के नेतृत्व कर्ता एसडीपीओ हरविंदर सिंह को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

Advertisements

जिससे पुलिस अधीक्षक एवं जिले के उपलब्धियों में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बीते 6 नवंबर को आदित्यपुर थाना अंतर्गत नेपाली होटल के समीप साबिर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें साबिर की पत्नी ने अपराध कर्मी कादिम खान, सद्दाम खान और कलीम खान सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में कादिम खान को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।अन्य की तलाश जारी थी। जिले के एसपी आनंद प्रकाश को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र करवाई हेतु टीम को बाहर भेज दिया गया। टीम द्वारा कलीम और शमीम को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से गिरफ्तार करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आदित्यपुर थाना में पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने मामले को खुलासा करते हुए बताया।

वही जिले में ब्राउन शुगर के संबंध में बताया कि ब्राउन शुगर के कारोबार को बढ़ावा देने में पश्चिम बंगाल के नशे के सौदागरों का बड़ा हाथ है। इनकी गिरफ्तारी से उसका खुलासा भी होगा। उन्होंने जिले के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है।पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम का देसी पिस्तौल, 7.65 बोर का जिंदा कारतूस, 60.40 ग्राम ब्राउन शुगर, बिना नम्बर का फिएट लीनिया कार, तीन मोबाईल और कार की चाबी बरामद किया है. उन्होंने इस अभियान में शामिल एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ,कांड्रा थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह एवं गम्हरिया थाने में पदस्थापित चंदन कुमार के कार्यों की सराहना की । वही एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा।

Advertisements

You missed