Spread the love

गम्हरिया प्रखंड के एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में

एसएससी कलिकापुर बना चैंपियन..

सरायकेला Sanjay । बांधडीह में नवयुवक महतो कल्याण समिति बांधडीह के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित खरसावां के विधायक दशरथ गागराई व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटु महतो ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसएससी कालिकापुर बनाम आरभ स्पोर्टिंग पोंडाकाटा के बीच खेला गया।

Advertisements
Advertisements

मैदान के चारो और हजारों दर्शकों से भरे खचाखच खेल में एसएससी कालिकापुर की टीम ने आरभ स्पोर्टिंग पोंडाकाटा की टीम को 2-0 से पारजित कर चैंपियन बना। विधायक दशरथ गागराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है बल्कि उन्हें मंच देकर प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। विधायक ने कहा राज्य सरकार नई खेल नीति बनाकर खिलाड़ियो को सीधी नौकरी देने का काम कर रही है। सभी प्रतिभावान खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर योजना का लाभ ले।

विधायक ने कहा खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करे सफलता अवश्य मिलेगी। कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो ने भी खेल प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने कहा खेल शारीरिक फीटनेस के साथ आपसी भाईचारा को बढ़ाने का काम करता है। खिलाड़ी अनुशासित ढंग से बेहतर खेल का प्रदर्शन करे सफलता अवश्य मिलेगी। समिति द्वारा विजेता टीम को नकद 45 हजार व उपविजेता टीम को नकद 35 हजार के साथ आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नवयुवक महतो कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय महतो,मांगीलाल महतो,सुधीर महतो,रामेश्वर महतो,लक्ष्मण महतो,विजय महतो,लाल बहादुर सिंहदेव,धनंजय कालिंदी,बाबलू महतो,टार्जन महतो,जीतेन महतो,बसंत महतो,राजेश महतो,कार्त्तिक महतो,चैतन महतो,लक्ष्मी नारायण महतो,पंकज महतो,प्रकाश महतो,आशीष महतो व सनातन महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements