सरायकेला। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गैल गैस इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। इस अवसर पर सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में गैल गैस इंडिया लिमिटेड के द्वारा छह आईसीयू बेड वन स्टैंडर्ड के निर्माण पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल में गैल गैस इंडिया लिमिटेड के माध्यम से 6 आईसीयू बेड वन स्टैंडर्ड का निर्माण किया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जिले वासियों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा करने के लिए सदर अस्पताल सरायकेला में 6 आईसीयू बेड उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गैल गैस इंडिया लिमिटेड ने सहमति जताई है। जिसके लिए गैल गैस इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि धन्यवाद के पात्र हैं।
