Spread the love

टाइगर जयराम महतो की रिहाई को लेकर कांड्रा मोड़ को सैकड़ों की संख्या में झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति के लोगों ने जाम …

कांड्रा : सरायकेला जिला के कांड्रा मोड़ स्थित टोल के पास गुरुवार की शाम टाइगर जयराम महतो की रिहाई को लेकर कांड्रा मोड़ को सैकड़ों की संख्या में झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति के लोगों ने जाम कर दिया। जिससे सैकड़ों छोटे- बड़े वाहन इस जाम में फंस गए। वही स्थानीय पुलिस ने लोगों से जाम खोलने की अपील की लेकिन कोई भी टस से मस नहीं हुए।

Advertisements
Advertisements

वही लोगों ने हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए चारों तरफ टायर जलाकर सड़क को दोनों ओर बाधित कर दिया। आपको बताते चलें कि गुरुवार को रांची में नियोजन नीति के विरोध में विधानसभा घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जवाबी कार्रवाई करते हुए छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव किया था। जिसके बाद छात्र नेता टाइगर जयराम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि छात्र 60- 40 के नियोजन नीति को लेकर विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में छात्र गुरुवार को विधानसभा घेराव करने जुटे थे। जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर छात्र आक्रोशित हो उठे। जहां छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चार्ज करनी पड़ी। इसके जवाब में छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। फिलहाल सड़क जाम पर बैठे झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति के लोगों से पुलिस जाम हटाने की अपील कर रही है।

Advertisements

You missed