Spread the love

सड़क नाली गली से ऊपर झारखंड की नियोजन नीति और स्थानीय नीति ही राज्य का दिशा और दशा बदलेगा : पारसनाथ उरांव…

राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )। अनगड़ा प्रखंड के बोंगईबेड़ा पंचायत में आजसू पार्टी का पंचायत स्तरीय  बोंगईबेड़ा पंचायत अध्यक्ष गणेश उराँव और सुरेंद्र महतो की अगुवाई में बैठक रखा गया । मुख्य अतिथि आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा देश की आजादी से आज तक स्थानीय विधायक सड़क,नाली,गली बिजली की राजनीति कर जानता की समस्याओं का समाधान गांव स्तर में नही कर पाते हैं जबकि इनसे भी ऊपर उठाकर जानता के विकास के लिए योजना बनाना चाहिए । हमारा झारखंड हमारी पहचान,हमारा समाज हमारी युवा पीढ़ी में बदलाव के लिए स्थानीय नीति और नियोजन नीति ही झारखंड की दिशा और दशा को बदलेगा इसके लिए सुदेश महतो की तरह हर विधायक को पहल करना पड़ेगा ।

Advertisements
Advertisements

मौके पर आजसू पार्टी वरीय उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी और प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने भी आजसू की नीति और सिद्धान्तों को बताए  इस बीच बोंगईबेड़ा पंचायत में कई संगठन का विस्तार किया गया । महिला पंचायत अध्यक्ष देवकी देवी,सचिव-अंजू देवी,कोषाध्यक्ष सबीना देवी,संगठन सचिव ज्योति कुमारी मुंडा,पंचायत प्रभारी:-सुरेंद्र महतो और महिला प्रभारी:-रीता देवी छात्र संघ अध्यक्ष:-राजकिशोर महतो को सर्वसम्मति से चुना गया ।

मौके पर टोला प्रभारी का भी बनाया गया* सीरप से अनिता देवी,सिकनी डीपा से काजो देवी,घोड़लाता से सबिता देवी,गंगाघाट से अनिता देवी,गवारबेड़ा से अंजू देवी,बोंगाईबेड़ा से लीलावती देवी,संमथारिया से पूजा देवी,ढावथा डिपा से नूतन उराँव.

मौके पर बोंगाईबेड़ा मुखिया हिरदु उराँव,रामनाथ महतो,मधु उराँव, भुवन महतो,दिनेश महतो,मनीष कुमार महतो,संजय महतो,मोतीलाल महतो,लालू महतो,छेदी लोहरा,चेतलाल महतो,धनेश्वर महतो,सुनील उराँव,आदि तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed