Spread the love

बढ़े मदद के हाथ: झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने घर पहुंच कर छऊ ढोल वादक गुरु मंगला मुखी का जाना हाल; दी सहारे की नई बैसाखी .  . .

  • सरायकेला : संजय

सच्चे हृदय से समाज सेवा की भावना यदि हो तो समाज सेवक के दिल तक जरूरतमंद के दर्द की आवाज अपने आप पहुंच जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया रविवार को देखा गया। जब प्रकाशित समाचार के संज्ञान में आते हैं। झामुमो युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य नई बैसाखी खरीद कर प्रसिद्ध छऊ ढोल वादक 61 वर्षीय गुरु मंगला मुखी के सरायकेला स्थित आवास पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गुरु मंगला मुखी का हाल जानते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। और अपने हाथों से उनकी टुटी बैसाखी हटाते हुए उन्हें अपने साथ लाई नई बैसाखी थमाई। जिस पर गुरु मंगला मुखी ने काफी खुशी जताई। मौके पर सनद कुमार आचार्य ने बताया कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार और जिले से स्थानीय विधायक सह सुबे के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन की मंशा रही है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कल्याणकारी सरकार की योजना, कार्यक्रम और कार्य के लाभ से दूर नहीं रहे। इसे देखते हुए आवश्यकतानुसार गुरु मंगला मुखी को नई बैसाखी प्रदान की गई।
बताते चलें कि देश सहित विदेशी धरती पर 24 देशों में छऊ ढोल वादन का परचम लहरा चुके और अमेरिका से मैन ऑफ द ईयर नवाजे गए 61 वर्षीय गुरु मंगला मुखी बीते कुछ दिनों से टुटी बैसाखी के सहारे चलना फिरना कर रहे थे। जिनके दर्द को वनांचल 24tv लाइव द्वारा प्रमुखता से समाज के समक्ष लाया गया था।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed