जमशेदपुर (दीप): यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधक और भी किए हैं, जिसमें से छपरा से सिकंदराबाद वाया पटना जंक्शन के लिए ट्रेन एक बार फिर प्रारंभ की जा रही है। आपको पता ही होगा पूरे देश में कोरोना प्रकोप के कारण कई ट्रेनो के चलने पर रोक लगा दी गई थी। और वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कम होते ही यात्री भी घर से सफर के लिए निकल पड़े हैं ट्रेन यात्रियों की भीड़ बढ़ने से धक्के मुक्की का माहोल है इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त ट्रेन के साथ-साथ सहरसा, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा बरौनी पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन का भी परिचालन प्रारंभ हो रहा है।देखें ट्रेन नंबर के साथ रूट प्लान ट्रेन नंबर 07051 सिकंदराबाद छपरा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से रविवार के दिन तकरीबन 11:35 पहुंचेगी और बल्लारशाह से रायपुर, रांची, बोकारो, स्टील सिटी धनबाद, जंक्शन, चितरंजन, जसीडीह झाझा, पटना जंक्शन होते हुए मंगलवार के दिन 3:25 पर छपरा पहुंचेगी। आपको बता दें की कोरोना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेने सभी कोचों को पूर्ण रूप से रिजर्व रखी जाएगी।और इन ट्रेनों में रिजर्वेशन के बगैर चढ़ने की परमिशन भी नहीं दी जाएगी। वर्तमान समय में स्पेशल मेमू ट्रेन के लिए यात्रियो से एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा है। वापसी में मंगलवार को छपरा से 11:00 बजे ट्रेन नंबर 07052 छपरा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रवाना होगी और रात के समय 2:25 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर 2:35 पर रवाना होगी और तीसरे दिन समय 3:15 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 7 सितंबर से होगा।सूत्रों ने बताया ट्रेन नंबर 03205 सहरसा, पाटलिपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन वाया सिमरी, बख्तियारपुर तथा मानसी के साथ-साथ खगड़िया बेगूसराय बरौनी हाजीपुर होते हुए पाटलिपुत्र तक जाएगी। साथ ही ट्रेन नंबर 03206 डाउन पाटलिपुत्रा सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस इसी मार्ग से होते हुए जाएगी। रेलवे द्वारा इस निर्णय से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और धक्का-मुक्की तथा भीड़-भाड़ से यात्रियों को निजात मिलेगी।
Advertisements
Advertisements