Spread the love

ओल चिकी हुल बैसी के आंदोलन के तहत 8 घंटे जाम रहा सरायकेला का बिरसा चौक…

सरायकेला:  संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। चार सूत्री मांगों को लेकर ओल चिकी हुल बैसी की मंगलवार को प्रस्तावित झारखंड बंद के तहत सरायकेला का प्रमुख बिरसा चौक तकरीबन 8 घंटे तक जाम रहा। इसके तहत सरायकेला-चाईबासा और सरायकेला-खरसावां मार्ग को आंदोलनकारियों ने तकरीबन 8 घंटे तक जाम रखा। ओल चिकी हुल बैसी के साथ-साथ माझी पारगाना माहाल सहित अन्य सामाजिक संगठन सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे थे।

जिसमें प्रमुख नेतृत्वकर्ता सिंग दिसोम देस पारगाना बाबा फाकीर मोहन टूडू, माझी बाबा कालीचरण मार्डी, माझी बाबा सुनाराम मार्डी, माझी बाबा सुंदर मोहान टूडू, माझी बाबा सुखलाल बेसरा, माझी बाबा मंगल किस्कू सहित सामू किस्कू, दिकू हांसदा, सावित्री मार्डी, सोमाय बास्के, रामचंद्र मार्डी, रानी हांसदा, सिंगराई टूडू, देवेन मार्डी, होदा टूडू एवं दर्जनों की संख्या में उपस्थित आंदोलनकारी सड़क जामकर्ताओं द्वारा बताया गया कि संगठन की प्रमुख मांगों के तहत ओल चिकी लिपि में केजी से पीजी तक की पुस्तकों का मुद्रण कराया जाए। संताली शिक्षकों की बहाली की जाए।

संताली भाषा को प्रथम राज्य भाषा का दर्जा देना होगा। एवं अलग से संताली अकादमी का गठन करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि सरकार अभी भी हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो संगठन के द्वारा आगे के आंदोलन की रणनीति जोरदार तरीके से तैयार की जाएगी।

Advertisements

You missed