Spread the love

उलीडीह गांव में 3 माह से जला ट्रांसफार्मर का सासंद प्रतिनिधि की पहल पर बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया …

 

राँची/नामकुम /अर्जुन कुमार  । प्रखंड के राजा उलातु पंचायत के उलीडीह गांव में विगत 3 माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ था वहां के जनता काफी परेशान थे ग्रामीणों ने प्रमोद कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि खिजरी विधानसभा को सूचना दी ।  सूचना मिलते ही राँची लोकसभा क्षेत्र के  सांसद संजय सेठ को समस्या से अवगत कराया  । सांसद के आदेशानुसार सांसद प्रतिनिधि  प्रमोद कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि खिजरी विधानसभा ने बिजली विभाग के जी एम  से मुलाकात कर तत्वरित करवाई कर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नए ट्रांसफर लगवाकर उसका उद्घाटन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

सभी ग्रामीणों ने सांसद और सांसद प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किए और ढेर सारी बंधाईया दी ।  मौके पर उपस्थित विजेंद्र राय सांसद प्रतिनिधि उर्जा विभाग, भीम राय, रूदेश्वर राय महामंत्री टाटीसिलवे मंडल, मधुसूदन राय, दयानंद राय, सुरत राय, उमाकांत राय, अशोक राय, विजय राय, छोटू राय, गोवर्धन राय, संजय राय, गोरखनाथ सिंह, दीपक राय, भोला नाथ राय, मगन राय, सुमेश पाठक पुजारी, सावित्री देवी प्रतिमा देवी, मनीषा देवी, सरोजनी देवी, रेशमा देवी, सीता देवी, किरण देवी, पायल देवी, बिजली देवी एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed