Spread the love

हाहाप पंचायत के लिबुडीह सहित कई गांव में जलापूर्ति ठप्प :आरती कुजू…

राँची:अर्जुन कुमार

Advertisements
Advertisements

राँची/ नामकुम । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और एफपीओ नामकुम की डायरेक्टर अंजली लकड़ा नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के कई गांव का दौरा किया ।इस दौरान हहाप पंचायत के लिबुडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया ,बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि इस बार धान का फसल कम बारिश के कारण प्रभावित हुआ है।

धान के पैदावार में असर पड़ेगा सरकार से मांग किया कि पूरे प्रदेश को सुखा ग्रस्त घोषित किया जाय साथ ही,ग्रामीणों ने गांव में विकास का काम ठप्प होने की बात कही,कई काम अधूरा पड़ा है,गांव के जलमिनार खराब पड़े है,जिसके कारण कई दिनों जलापूर्ति बाधित है,जलापूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मुखिया से लेकर प्रखंड में जानकारी देने के बाद भी इसे बनाकर पानी देने की किसी ने पहल नहीं की ।इसके अलावा लिबुडिह टुंगरी टोली,लिबुडीह टांगर टोली, लिबुडीह नीचे टोली में नए चापाकाल की जरूरत है,कई बार कहने के बाबजूद नए चापाकल नही खोदे गए।

बैठक में आरती कुजुर,अंजली लकड़ा, चैतन मुंडा,सागर पाहन,डिंमराज पाहन,कुलदीप मुंडा,देवीदयाल मुंडा, एतवा मुंडा, बलका पाहन, रतनू पाहन,अर्जुन पाहन,सुखराम मुंडा,कार्तिक मुंडा, बालक महतो,करमसिंह मुंडा, हलु मुंडा,सिबोल मुंडा, डिंबा मुंडा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed