Spread the love

कोचड़ो और बेड़ाडीह का क्षतिगस्त पुल का हो अविलंब निर्माण:आरती कुजुर…

राँची:अर्जुन कुमार

Advertisements
Advertisements

राँची/नामकुम । नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के सुदूरवर्ती और मुंडा बहुल गांव बेड़ा डीह और कोचड़ों गांव का पुल क्षतिग्रत हो गया है । भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने बताया जब वो गांव का भृमण कर रही तो गांव भ्रमण के दौरान बेडाडीह और कोचड़ो गांव का एक मात्र पुल जो गांव को अन्य गांव से जोड़ता है तथा गांव के ग्रामीणों के आवागमन का एक मात्र रास्ता है।

उसमे बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है,पुल के नीचे का सारा मिट्टी बह गया है केवल उपर का ढलाई कंकड़ मिट्टी होने के कारण थोड़ा टिका हुआ है,अगर कभी भारी वाहन प्रवेश किया या कटाव होकर पूरी मिट्टी खत्म हो जाएगी तो गांव के लिए दिक्कत होगा ,गांव का प्रखंड और अन्य गांव से संपर्क तो टूटेगा ही किंतु पुल के टूटने से सारा पानी बह जाएगा साथ ही किसानों का उपजाऊ जमीन में कंकड़ पत्थर और बालू का ढेर लग जायेगा और किसानों के सामने भूखे मरने की भी नौबत आयेगी।

कई लोगों को जर्जर पुल निर्माण का आग्रह भी किया किंतु स्थिति ज्यों की त्यों बनी है जबकि कोचड़ो पुल का निर्माण अभी लगभग 4,5 साल पहले हुआ है । मौके पर आरती कुजूर,अंजली लकड़ा,शशि मुंडा,गोगन मुंडा, शीनू मुंडा,बिरसा मुंडा, पोचा पाहन,हरी मुंडा इत्यादि उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed