Spread the love

नगर पंचायत सरायकेला के 15 विभिन्न अति महत्वाकांक्षी योजनाओं के तैयार ड्राफ्ट का किया गया प्रेजेंटेशन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र के विकास कार्य, नागरिक सुविधा एवं सौंदर्यीकरण के लिए झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा 15 विभिन्न अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का डीपीआर जुडको लिमिटेड को नगर पंचायत सरायकेला के सहयोग से तैयार करने का निर्देश दिया गया था।

जूडको लिमिटेड के द्वारा इस कार्य के लिए एनएसएस एसोसिएट्स को कार्यादेश दिया गया। जिसके तहत एनएसएस एसोसिएट्स परामर्शी के द्वारा उक्त सभी योजनाओं का ड्राफ्ट तैयार कर प्रेजेंटेशन दिया गया। नगर पंचायत सरायकेला के प्रशासक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं जुडको लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर धनंजय कुमार की मुख्य उपस्थिति में प्रेजेंटेशन दिया गया।

मौके पर नगर पंचायत सरायकेला के प्रशासक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रेजेंटेशन पर असंतुष्टि जाहिर की गई। और विस्तृत सर्वे कर पुन: प्रेजेंटेशन तैयार करने का निर्देश दिया गया। प्रशासक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा सर्वेयर द्वारा किए जा रहे कार्य वाले सभी योजनाओं के स्थल का निरीक्षण किया गया। और डीपीआर निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर उन्होंने योजनाओं को लेकर मंत्री चंपाई सोरेन के विजन को विस्तृत रूप से समझाया गया। जिससे कि योजनाओं के धरातल पर आने से जनता के लिए पूरी तरह से उपयोगी साबित हो।

Advertisements

You missed