एसपी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को भिजवाया अस्पताल…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार का वाहन वहां से गुजर रहा था। सड़क पर घायल युवक को देखकर उन्होंने अपना वाहन रोकते हुए त्वरित कार्रवाई कर स्वयं उक्त युवक को तत्परता के साथ इलाज के लिए गंगोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद गालियों के बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया।
