सम्मानित किए गए रजतेंदु कला निकेतन के डायरेक्टर युवा छऊ गुरु रजतेंदु रथ।
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
पांच परगना आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान तमाड़ के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित पांच परगना लोक महोत्सव में बतौर आमंत्रित अतिथि शामिल हुए रजतेंदु कला निकेतन सरायकेला के डायरेक्टर युवा छऊ गुरु रजतेंदु रथ को आयोजक समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। मौके पर सीनियर फैलोशिप अवार्डी युवा छऊ गुरु रजतेंदु रथ के छऊ कला क्षेत्र में योगदान को सराहा गया। रजतेंदु रथ ने मौके पर कहा कि छऊ के विकास एवं मूल रूप में उसके संयोजन के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
