भाजपा युवा मार्चा ने बिजली दर वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का पुतला दहन किया…
दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार / भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल के नेतृत्व में बिजली दर वृद्धि किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का पुतला दहन किया गया,वही पुतला दहन कार्यक्रम के पश्चात जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल ने बताया कि राज्य सरकार ने 100 की जगह 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी, वहीं दूसरी ओर जनता को राहत देने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली का झटका दे दिया, जेवीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए नया बिजली टैरिफ जारी किया है
जिसमें बिजली की टेरिफ में 25 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है, नए बिजली दर के अनुसार शहरी घरेलू भुगतानों को 6रुपये 30 पैसा की जगह 6रुपया 55 पैसा प्रति यूनिट देने होंगे वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसा ज्यादा देना होगा,बढ़ोतरी के विरोध मे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा सभी जिला मुख्यालय में पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्रा ,भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव कांत प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल, अमिता रक्षित अंजुला मुर्मू महामंत्री विवेकानंद राय धर्मेंद्र सिंह बिट्टू पंकज वर्मा ओम केसरी दीपांशु कोचगये, विमान सिंह,वासुदेव झा, सुखलाल सोरेन, मनीष कुमार सोनी हेंब्रम मार्शल ऋषिराज टुडू गुंजन मरांडी फारूक अनवर प्रवीण सिंह पिंटू शाह अजय गुप्ता अविनाश सोरेन किशोरी साह, साहब मिश्रा,नलिन मंडल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।