Spread the love

बहरागोड़ा: बहुलिया के बाबा भुतेश्वर मन्दिर में भोक्ता पूजा को लेकर विचार विमर्श हुआ

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत अन्तर्गत बहुलिया गांव के बाबा भुतेश्वर मन्दिर प्रांगण में ग्रामप्रधान अकुल देहरी के अध्यक्षता में ग्रामीणों के द्वारा समाजसेव रंजीत चाटियाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही इसी महीने होने वाले भक्ता पुजा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही ग्रामीणों ने रंजीत चाटियाल को अपना समस्या बताया. इसपर रंजीत चाटियाल ने समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा की जिस तरह रंजीत चाटियाल समाजसेवा के रूप में आगे आए हैं. ग्रामीणों ने उनकी सराहना करते हुए आगे भी साथ देने का वादा किया ही. इस मौके पर रवीन पाईकिरा, दीपक सांड, गोपू,शंभू, आदि उपस्थित थे.

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…