Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हेसा गांव में सोमवार की शाम ठनका गिरने से चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हेसा गांव का ही 15 वर्षीय सत्यम सोय हतिया गांव निवासी अपने साथी के साथ ट्यूशन पढ़ कर लौट रहा था। इसी दौरान मूरुप निवासी 18 वर्षीय दिलीप प्रमाणिक भी अपने गांव की ओर लौट रहा था। तभी बारिश प्रारंभ होने के कारण उक्त तीनों सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में बारिश से बचने के लिए रुके। इसी दौरान समीप में ठनका गिरने से उसके चपेट में आकर तीनों ही आंशिक रूप से घायल हो गए। जिसमें सत्यम का हतिया गांव निवासी साथी साइकिल से अपने घर की ओर लौट गया। जबकि अन्य दोनों घायलों को हेसा गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय द्वारा सहयोग कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…