Spread the love

रायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)  झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा जीपीएससी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के जिले में सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अरवा राजकमल ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बारी बारी से सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई तैयारी की समीक्षा की। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरा कर एक अच्छे वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

 

उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन की सफलता केंद्राधीक्षकों की सजगता पर निर्भर करेगा कि कितनी सुगमता से परीक्षा का आयोजन करते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 24 * 7 जिला स्तरीय कंट्रोल रूम इसे लेकर कार्यरत रहेगा। जिसमें किसी भी तरह की समस्या आने पर वे उच्चाधिकारियों से भी तत्काल संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी को किसी प्रकार की परीक्षा से संबंधित समस्या समाधान के लिए चर्चा करनी हो तो वह व्हाट्सएप ग्रुप में या उप विकास आयुक्त के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
बैठक के दौरान परीक्षा के सफल संचालन के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चलने फिरने में दिक्कत वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रैम्प, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने, सीटिंग अरेंजमेंट का चार्ट चिपकाने तथा परीक्षार्थियों के लिए पंखा, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्था और महिला एवं पुरुष शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर अनुशासित तरीके से सभी कार्य करें। परीक्षार्थियों को ससमय पेपर वितरण एवं कलेक्टिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, टैबलेट, ब्लूटूथ, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी जैसी डिजिटल उपकरण कुली जाना पूर्णत: निषेध रहेगा। इसके साथ ही केंद्र के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परीक्षा आयोजन को लेकर कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 9743 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने शिक्षकों को आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका को अच्छे से अध्ययन करने के लिए कहा। बताया कि पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक और अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी समिति सदस्यों, केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष जिले में केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या एवं केंद्र पर प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। और सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए एक दूसरे का सहयोग कर आयोग द्वारा जारी सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की बात कही। बैठक में आईटीडीए निदेशक संदीप दोरायबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित सभी केंद्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed