Spread the love

संथाल विद्रोह के महानायक वीर शहीद सिद्धो कान्हू चांद भैरव को हुल दिवस पर याद किया और श्रद्धांजलि दी, और विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन…

चांडिल: (सुदेश कुमार) चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को हुल दिवस के अवसर पर संथाल विद्रोह के महानायक सिद्धो कान्हू चांद भैरव, फुलो झानो की याद में चांडिल अनुमंडल के चांडिल गोलचक्कर,चौका फुलो झानो टुईडूंगरी चौका,ईचागढ स्थित गौरांग कोचा ब्लॉक मोड़, नीमडीह के सिंदुरपुर में हूल दिवस धुमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में चौका टुईडूंगरी टुईडूंगरी स्थित फुलोजानो चौक के समीप बीर शहीदों सिदु-कान्हु चॉद भैरव फोलोजानों को याद करते हुये पर प्रतिमा पर मार्ल्यापन किया । उक्त कार्यक्रम बीर क्रांतिकारी फुलोझानो समिति, पातकोम दिशोम मांझी पारगान माहाल खोन, टीसीएस ओलचिकी, गॉव गणराज्य लोक परिषद्, आदिवासी समन्वय समिति चांडिल एवं अन्य संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सभी वर्गो के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही आदिवासी सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया किया गया ।

इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन,छात्र संगठनों, आदिवासी संगठनों के अलावे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संथाल हूल के नायक शहीद सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ओल चिकी आसड़ा व आदिवासी समाज की ओर से झांकी निकाली गई।एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

हुल दिवस पर जिप सदस्य सविता मार्डी,ज्योति लाल मांझी,झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम चारूचांद किस्कु,गुरूचरण किस्कु,बुद्धेश्वर मार्डी,दिलीप किस्कु,श्यामल मार्डी,टीसीएस के शिव शंकर कांडेयाग,डोमन बास्के,प्रकाश मार्डी,शक्तिपदो हांसदा,सिलू सारना टुडू,भदरू सिंह मुंडा,आदि ने संथाल हुल के महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।ग्रामीण इलाकों में आम से खास लोगों के अलावे राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सिद्धो-कान्हू और चांद-भैरव फुलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…